09 August 2021
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले, नए केसों में 9 फीसदी की कमी
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बरकरार है। हालांकि बीते दिन कोरोना के मामलों में 9 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए और 447 लोगों की मौत हुई है।
अब कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 428309 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है।
रिकवरी रेट 97.40% है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे 2.35% पर बनी हुई है। दैनिक पोजिटिविटी रेट 2.59% है। बता दें कि पिछले 14 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे है।
Advertisement
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
वहीं पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 16,11,590 डोज दी गई.अब तक कुल 50.86 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।