Advertisement
06 March 2022

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में 5476 मामले दर्ज, 158 लोगों की मौत

देश में घातक कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज भी मामूली गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 5 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं और 158 लोगों की मौत हो गई। जबकि बीते दिन 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, कल देश में 13 हजार 450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब सक्रिय मामलों की तादाद घटकर 59 हजार 442 हो गई है। जबकि इस महामारी से जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर 5 लाख 15 हजार 36 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं।

कुल मामले: 4,29,62,953
सक्रिय मामले: 59,442
कुल रिकवरी: 4,23,88,475
कुल मौतें: 5,15,036
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,83,79,249

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वैक्सीन की लगभग 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 26 लाख 19 हजार 778 खुराक दी गईं, जिसके बाद अबतक टीके की 178 करोड़ 83 लाख 79 हजार 249 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, corona virus, covid 19, corona in india
OUTLOOK 06 March, 2022
Advertisement