04 March 2022
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन आए 6,396 नए केस, 201 लोगों की हुई मौत
देश में कोविड 19 के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,396 मामले सामने आए हैं। यह संख्या बीते दिन के मुकाबले से 2.5 फीसदी कम है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की मौत हुई है।
अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,29,51,556 पहुंच गया है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 13450 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 42,367,070 हो गई है। वहीं अब तक कुल 5,14,589 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कुल मामले: 4,29,51,556
सक्रिय मामले: 69,897
कुल रिकवरी: 4,23,67,070
कुल मौतें: 5,14,589
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।