कोरोना वायरस: मौतों के मामलों ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटों में 733 मरीजों ने तोड़ा दम
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही कम होते दिख रहे हैं लेकिन दैनिक मौतों की तादाद ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए जबकि 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 17,095 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में आए मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 9,445 मामले और 93 मौतें शामिल हैं।
रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। जबकि दैनिक पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है।
आंकड़ों में कोरोना
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,90,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।