Advertisement
29 April 2020

देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक हजार के पार, 31,324 मामलों की पुष्टि, 24 घंटे में 73 ने दम तोड़ा

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक हज़ार को पार कर गई है। जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1,008 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जबकि 31,324 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 7,747 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,332 हो गई है, जिसमें 1,007 मौतें, 7,695 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है। 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 73 ने दम तोड़ा

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है। 24 घन्टों में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घन्टे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 24.55 फीसदी हो गया।

राजस्थान में 2,383 मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में 19 और लोग कोविड19 से संक्रमित पाए गए हैं, अब राज्य में कोविड के कुल मामले 2,383 हो गए हैं। 19 नए मामलाें में- जयपुर से 5, अजमेर से 11, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 9 हजार से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9,318 है। अकेले मुंबई में 6,169 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में 300 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 112 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 3 पुलिस वालों की अबतक मौत भी हुई है।

फरीदाबाद बॉर्डर होगा सील

राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारे बॉर्डर आज से सील कर दिए जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक ही फरीदाबाद में एंट्री की जा सकती है। उसके लिए भी पास दिखाना होगा। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंक कर्मियों को पहचानपत्र दिखाकर फरीदाबाद में एंट्री करने की छूट है। दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर,  बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में एंट्री नहीं कर सकेंगे, सिर्फ केंद्र सरकार के जारी पास से ही सील बॉर्डर में एंट्री मिलेगी।

लालू को कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं- रिम्स

रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा. डीके सिंह ने आज स्पष्ट किया कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां उपचार करा रहे राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद को कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि उनका इलाज करने वाले किसी चिकित्सक अथवा उनकी टीम के किसी स्वास्थ्यकर्मी को इसका संक्रमण नहीं है। डा. सिंह ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया खबरों के संदर्भ में दी जिनमें इस बात की आशंका जतायी गयी थी कि मेडिसिन विभाग में भर्ती एक वृद्ध मरीज के सोमवार को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद लालू का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद की टीम के भी उससे प्रभावित होने की आशंका है। रिम्स निदेशक ने स्पष्ट किया कि लालू रिम्स के निजी वार्ड में भर्ती हैं और वह अपने निजी कक्ष से बाहर निकल भी नहीं रहे हैं। लिहाजा उनके संक्रमित होने की कोई आशंका नहीं है।

दिल्ली में कल 206 मामले आए सामने

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कल कुल 206 मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोविड19 मामलों की कुल संख्या 3,314 हो गई है, जिसमें 54 मौतें शामिल हैं,   1,078 लोग ठीक हो चुके हैं, 201 लोग कल ठीक हुए हैं।

सीआरपीएफ के और 12 जवान संक्रमित

सीआरपीएफ की ओर से मंगलवार को बताया गया कि सीआरपीएफ के 12 और जवानों को दिल्ली में कोविड19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। अभी तक कुल 47 CRPF जवानों को पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें से एक जवान का आज निधन हो गया।

पुणे में तीन मौत

स्वास्थ्य विभाग जिला परिषद पुणे की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटों में पुणे जिले में 3 मौतें हुई हैं और 143 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। जिले में कुल मामले 1,491 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 83 है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona virus, death toll in country, crosses 1 thousand, 31324 cases confirmed
OUTLOOK 29 April, 2020
Advertisement