Advertisement
07 September 2021

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में आए 31,222 केस, नए मामलों में आई 19.8 प्रतिशत की कमी

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज गिरावट देखी गई। नए मामलों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को 19.8 फीसदी की कमी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 31,222 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 290 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। महामारी की वजह से अब तक 4,41,042 लोगों की जान गई है। वायरस के 31,222 नए मामलों और 290 मौतों में केरल के 19,688 नए मामले और 135 मौतें शामिल हैं।


पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की तादाद ज्यादा रहने से देश में एक्टिव केस घटकर 4 लाख के नीचे आ गए हैं। फिलहाल, देश में 3,92,864 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। कोविड से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.48 फीसदी हो गई है।

सक्रिय मामले: 3,92,864
कुल मामले: 3,30,58,843
कुल ठीक हुए: 3,22,24,937
मरने वालों की संख्या: 4,41,042
कुल टीकाकरण: 69,90,62,776

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार,भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,26,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,31,89,348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना वायरस, corona virus, covid 19, corona virus in india
OUTLOOK 07 September, 2021
Advertisement