कोरोना वायरस: संक्रमण के दैनिक मामलों में भारी कमी, बीते दिन आए 67,597 नए केस, 1188 मरीजों ने तोड़ा दम
देश में कोरोना महामारी के नए मामलों में भारी कमी आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 67,597 नए मामले आए, जबकि 1,80,456 रिकवरी हुईं। हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक स्थिति में है। बीते दिन 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,23,39,611
सक्रिय मामले: 9,94,891
कुल रिकवरी: 4,08,40,658
कुल मौतें: 5,04,062
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,21,72,615
देशभर में फिलहाल कुल सक्रिय मामले की तादाद घटकर अब 9,94, 891 रह गई है। सक्रिय केस कुल संक्रमण का 2.35 प्रतिशत रह गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 96.46 प्रतिशत पर आ गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 80 हजार 456 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की तादाद से लगभग तिगुना है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 08 लाख, 40 हजार, 658 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।
देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट कम होकर अब 5.02 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 8.30 प्रतिशत रह गई है। 8 फरवरी तक देश में कुल 74.29 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के भीतर 13,46,534 सैंपल की जांच की गई है।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।