Advertisement
11 December 2021

देश में कोरोना वायरस के 7,992 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या पिछले 559 दिनों में सबसे कम दर्ज की गई है। देश में अभी कोविड-19 के 93,277 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो वह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा 98.36% पर है।

पिछले 24 घंटे में 9,265 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,41,14,331 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 393 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले आए, 9,265 रिकवरी हुईं और 393 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Advertisement

कुल मामले: 3,46,82,736

सक्रिय मामले: 93,277

कुल रिकवरी: 3,41,14,331

कुल मौतें: 4,75,128

कुल वैक्सीनेशन: 1,31,99,92,482

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, India reports, 7992 new cases, 393 deaths, 24 hours, Active cases, lowest, 559 days
OUTLOOK 11 December, 2021
Advertisement