11 December 2021
देश में कोरोना वायरस के 7,992 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या पिछले 559 दिनों में सबसे कम दर्ज की गई है। देश में अभी कोविड-19 के 93,277 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो वह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा 98.36% पर है।
पिछले 24 घंटे में 9,265 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,41,14,331 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 393 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले आए, 9,265 रिकवरी हुईं और 393 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
Advertisement
कुल मामले: 3,46,82,736
सक्रिय मामले: 93,277
कुल रिकवरी: 3,41,14,331
कुल मौतें: 4,75,128
कुल वैक्सीनेशन: 1,31,99,92,482