Advertisement
06 April 2020

देश में कोरोना से एक दिन में 28 की मौत, अब तक 129 ने गंवाई जान; 704 नए मामले

FILE PHOTO

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया में 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या बारह लाख के पार पहुंच चुकी है। इसी तरह भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से आगे बढ़ी है। कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 4,684 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4,209 एक्टिव केस हैं जबकि 346 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक इस वायरस से देश में129 जानें जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है और 704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 हो गई है। इनमें 3,851 सक्रिय हैं, जबकि 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक बाहर चला गया है। वहीं,111 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में 120 नए मामले

कोरोना वायरस का कहर देश के इन राज्यों तक पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में सोमवार को 120 नए प़ॉजिटिव मामले सामंने आए हैं और सात मौतें हुई हैं। यानी राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 868 हो गई है 52 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।महाराष्ट्र के नालासोपारा में कोरोना पॉजिटिव पाई गई 38 साल की गर्भवती महिला ने आज दम तोड़ दिया।

Advertisement

इन राज्यों पर कोरोना का कहर

वहीं, आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 303 हो गए हैं। आज तमिलनाडु में कोरोना के 50 नए मामले मिले हैं जिनमें से 48 तबलीगी जमात से हैं। राज्य में कुल 621 मामले आ चुके हैं जिनमें से 570 जमाती हैं। दिल्ली में कोरोना के 523 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 20 नए मामले मिले जिसमें से 10 तबलीगी जमात से हैं। 1 शख्स की मौत हो गई है। 25 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। सात अपनी जान गंवा चुके हैं।

मौत के मामले में दूसरे नंबर पर आज मध्य प्रदेश है, जहां 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तेलंगाना में 11, पंजााब में सात, पश्चिम बंगाल में तीन और कर्नाटक में चार, उत्तर प्रदेश में तीन, केरल और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश में तीन, बिहार में एक, हिमाचल प्रदेश में दो और तमिलनाडु में पांच मौत हुई हैं। आइए जानते हैं कोरोना के कहां-कितने मामले सामने आए हैं और अब तक कितने लोग कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 

यहां देखें राज्यवार लिस्ट 

राज्य

संक्रमित

मौत

आंध्र प्रदेश

303

03

अंडमान-निकोबार

10

0

अरुणाचल प्रदेश

01

0

असम

26

0

बिहार

32

01

चंडीगढ़

18

0

छत्तीसगढ़

10

0

दिल्ली

523

07

गोवा

07

0

गुजरात

144

11

हरियाणा

90

0

हिमाचल प्रदेश

13

02

जम्मू-कश्मीर

106

02

झारखंड

04

0

कर्नाटक

163

04

केरल

314

02

लद्दाख

14

0

मध्य प्रदेश

193

14

महाराष्ट्र

868

52

मणिपुर

02

0

मिजोरम

01

0

ओडिशा

39

0

पुडुचेरी

05

0

पंजाब

68

07

राजस्थान

274

02

तमिलनाडु

571

05

तेलंगाना

334

11

उत्तराखंड

27

0

उत्तर प्रदेश

278

03

पश्चिम बंगाल

80

03

 

देश में कुल मामले

 

4,375

 

122

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona virus, killed, 68 people, in India, state, highest death
OUTLOOK 06 April, 2020
Advertisement