Advertisement
04 April 2020

कोरोना से भारत में अब तक 68 की मौत, महाराष्ट्र और गुजरात में गईं सबसे ज्यादा जानें

PTI

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया में 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंच चुकी है। इसी तरह भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से आगे बढ़ी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 68 लोगों की मौत हुई है।

देश में 68 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 68 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज महाराष्ट्र में 47, उत्तर प्रदेश के आगरा में 25, राजस्थान में 19, गुजरात में 10, मध्यप्रदेश में छह और गोवा में एक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु में एक-एक और मध्यप्रदेश में तीन की मौत हो गई है। देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक इस वायरस से 68 लोग जान गंवा चुके हैं।

Advertisement

इन राज्यों में कोरोना का कहर

कोरोना वायरस का कहर देश के इन राज्यों तक पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मौत के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 9 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तेलंगाना में सात, दिल्ली में छह, पंजाब में पांच, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में तीन-तीन, उत्तर प्रदेश, केरल और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है। आइए जानते हैं कोरोना के कहां-कितने मामले सामने आए हैं और अब तक कितने लोग कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 

यहां देखें राज्यवार लिस्ट

 

राज्य

संक्रमित

मौत

आंध्र प्रदेश

161

एक

अंडमान-निकोबार

10

0

अरुणाचल प्रदेश

01

0

असम

24

0

बिहार

29

01

चंडीगढ़

18

0

छत्तीसगढ़

09

0

दिल्ली

386

06

गोवा

06

0

गुजरात

95

09

हरियाणा

49

0

हिमाचल प्रदेश

06

01

जम्मू-कश्मीर

75

02

झारखंड

02

0

कर्नाटक

128

03

केरल

295

02

लद्दाख

14

0

मध्य प्रदेश

104

06

महाराष्ट्र

423

19

मणिपुर

02

0

मिजोरम

01

0

ओडिशा

05

0

पुडुचेरी

05

0

पंजाब

53

05

राजस्थान

179

0

तमिलनाडु

411

01

तेलंगाना

158

07

उत्तराखंड

16

0

उत्तर प्रदेश

174

02

पश्चिम बंगाल

63

03

 

देश में कुल मामले

 

2902

 

68

गोवा में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

गोवा में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या सात हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेंट एस्टेवम गांव का यह शख्स हाल ही में विदेश से लौटा था।

राणे ने कहा, “कोविड-19 के लक्षण नजर आने के बाद, वह गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया तथा जांच कराई। उसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आई जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हई।”

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 60 साल की महिला की शनिवार को मौत हो गई। यह महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी और उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। इस बीच, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 182 हो गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona virus, killed, 68 people, in India, state, highest death
OUTLOOK 04 April, 2020
Advertisement