कोरोना वायरस: 'ओमिक्रॉन' ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली के बाद केरल में भी चार नए मामले
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं। वहीं,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज चार और नए संक्रमितों के मिलने से मरीज की कुल संख्या 26 हो गई, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 15, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है। देश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले 161 हो गए हैं।
वहीं, इससे पहले राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 107 केस दर्ज किए गए थे जो कि छह महीने बाद किसी भी एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां रविवार को 902 मामले सामने आए थे।
केरल में भी 'ओमिक्रॉन' के चार नए मामले
दिल्ली के बाद केरल में भी 'ओमिक्रॉन' के चार नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 15 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामले
दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार और नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। आज मिले चारों नए मरीज मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन 26 मरीजों में से 12 को छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा है। वहीं देश में अब कुल 161 मामले हो गए हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं। तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 15, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है।