Advertisement
08 April 2021

कोरोना से हाहाकार: महाराष्ट्र में करीब 60 हजार नए मामले, तो छत्तीसगढ़ में मिले 10 हजार से ज्यादा नए मरीज

देश में घातक कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 59,907 मामले सामने आए। वहीं छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में रिकार्ड 10310 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई।


दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है।पिछले 24 घंटे में जहां रिकार्ड 10310 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान 53 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3302 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1664,राजनांदगांव के 873,बिलासपुर के 600,बलौदा बाजार के 427,बेमेतरा के 308, महासमुन्द के 407,बालोद के 316,कोरबा के 269,कबीरधाम के 250,सरगुजा के 240, जांजगीर के 171,रायगढ़ के 153,जशपुर के 167,सूरजपुर के 140 एवं कांकेर 139 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।

    इस दौरान रिकार्ड 53 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 27 मौते रायपुर में,बिलासपुर में सात तथा 06 मौते दुर्ग में हुई है।इसके अलावा बेमेतरा में चार,गरियाबन्द में तीन,रायगढ़ में दो,राजनांदगांव,कबीरधाम,धमतरी एवं कोरबा में एक-एक मौते हुई है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4469 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 2609 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 58883 हो गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, Corona Virus, covid 19, Corona in India, Maharashtra, Chhattisgarh, Delhi
OUTLOOK 08 April, 2021
Advertisement