Advertisement
08 April 2020

कोरोना वायरस: ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत से मिली मदद को बताया संजीवनी, ट्रंप बोले- मोदी ग्रेट

FILE PHOTO

कोरोना वायरस महामारी से कराह रही दुनिया को फिलहाल हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा और उसका सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत मदद का मसीहा नजर आ रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति जे बोलसेनारो ने जहां इस दवा की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखे धन्यवाद के खत में ‘संजीवनी बूटी’ जैसी मदद का जिक्र किया। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी इस दवा के संदर्भ में पीएम मोदी से हुई बातचीत में उन्हें ग्रेट और बहुत बढ़िया करार दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक फोन इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी। ट्रंप के मुताबिक भारत ने अपनी जरूरतों के कारण रोक लगाई थी। लिहाजा फोन वार्ता में उन्होंने पीएम से पूछा था कि क्या भारत इस दवा को अमेरिका के लिए रिलीज कर सकता है? राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम से हुई बातचीत का हवाला देते हुए उनके ग्रेट और बहुत बढ़िया जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

24 घंटे में बदला ट्रंप का लहजा

Advertisement

खास बात तो यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप का यह ताजा बयान,भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा ना मिलने पर जवाबी कार्रवाई के धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल करने के महज 24 घंटे के भीतर आया है। गौरतलब है कि भारत ने अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के बाद कोविड-19 संकट में मानवीय मदद के आधार पर अन्य देशों को भी इस दवा की आपूर्ति करने का फैसला किया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने की संजीवनी बूटी से तुलना

वहीं, इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जैयर बोलसेनारो ने भी भारत से मिली मदद की तुलना हनुमान जी का संजीवनी लाने जैसे काम से की है। बोलसेनारो ने पीएम मोदी को लिखे खत में कहा कि जिस तरह भगवान हनुमान हिमालय से भगवान राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए दवा लाए थे। उस तरह ब्राजील और भारत भी सहयोग कर कोविड19 से संक्रमित लोगों को उपचार देंगे।

बोलसेनारो ने पीएम मोदी से शनिवार को हुई बातचीत में आग्रह किया था कि हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन व दवाओं के लिए अन्य सामग्री की आपूर्ति जारी रखी जाए। ब्राजील में कोविड19 मामलों की संख्या 14 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona virus, President of Brazil, calls, help from India, Sanjeevani, Trump, Modi Great
OUTLOOK 08 April, 2020
Advertisement