Advertisement
14 March 2021

कोरोना वायरस: फिर नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के आठ हजार से अधिक सक्रिय मामले बढ़े है जबकि इस दौरान 16 हजार से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए है।

देश में बीते दिन 8,522 सक्रिय मामले बढ़े है जबकि 16,637 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए है। पिछले एक सप्ताह से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दिन कोरोना वायरस से 158 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को यह 140 दर्ज की गई है। शुक्रवार को 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 97 लाख 38 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25,317 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 45 हो गयी है। इस बीच में 16,637 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,89,897 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8522 बढ़ने से 21,05,44 हो गये हैं। इसी अवधि में 158 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,604 हो गयी है।

Advertisement

देश में रिकवरी दर 96.75 और सक्रिय मामलों की दर 1.85 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8047 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,19,771 हो गयी है। राज्य में 7467 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,25,211 लाख पहुंच गयी है जबकि 88 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,811 हो गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोनावायरस, कोविड 19, coronavirus, covid19, coronavirus in india
OUTLOOK 14 March, 2021
Advertisement