कोरोना का खौफनाक चेहरा; एक दिन में दर्ज हुए 97,000 से अधिक मामले, देश में एक्टिव केस 8 लाख के करीब पहुंचा
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 46,393 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7,88,223 पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 96,982 नये मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 049 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 50,143 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,17,32,279 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 46,393 बढ़कर 7,88,223 हो गये हैं। इसी अवधि में 446 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.48 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.30 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 20,881 बढ़कर 452777 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 26252 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2549075 पहुंच गयी है जबकि 155 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56033 हो गया है।