Advertisement
09 September 2021

अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर? इस रिपोर्ट में बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन समेत कई सुझाव

FILE PHOTO

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं, इस बीच एक नई आशंका ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अक्टूबर में देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजास्‍टर मैनेजमेंट (एनआईडीएम) की तरफ से एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका की बात कही गई है।

एनआईडीएम की इस रिपोर्ट में तीसरी लहर के दौरान बच्चों को लेकर अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर देश में टीकाकरण की रफ्तार को नहीं बढ़ाया गया तो तीसरी लहर में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच सकता है।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, एनआईडीएम की ओर से यह रिपोर्ट विशेषज्ञों से बातचीत के बाद तैयार की गई है और इसमें कोरोना के प्रसार से जुड़े पहलुओं और बचाव के लिए उपायों के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट कहती है कि तीसरी लहर के दौरान बच्चों को लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और बच्‍चों को प्राथमिकता से वैक्‍सीन लगाने पर ध्‍यान देना होगा।

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी बीमारी से पीड़ित बच्चों को प्राथमिकतादेनी होगी, साथ ही शिक्षक, स्कूल स्टॉफ का टीकाकरण अनिवार्य करना होगा। बच्‍चों की देखभाल के लिए अस्पताल को अलर्ट मोड में रहने की बात भी रिपोर्ट में है। इसमें कहा गया है कि अगर बच्चे संक्रमित हो तो मां-बाप के रहने की भी अस्पताल में व्यवस्था हो। बच्चों को टीका देते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरते जाने की समझाइश रिपोर्ट में दी गई है।

बता दें कि देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। 70 फीसदी से ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। आज गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,263 नए कोरोना केस आए। इससे एक दिन पहले 37,875 केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे 338 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, Corona Virus, Covid 19, Corona third wave, October, NIDM report
OUTLOOK 09 September, 2021
Advertisement