देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले, 944 मौतें
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक,भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए और 944 मौतें हुईं। देश में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,89,682 है जिसमें 6,77,444 सक्रिय मामले, 18,62,258 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 49,980 मौतें शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार कोविड19 के लिए 15 अगस्त तक 2,93,09,703 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7,46,608 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तेजी से गिरती केस फेटलिटी रेट 2% से कम होने के साथ, भारत में वैश्विक स्तर पर सबसे कम कोविड19 मृत्यु दर है। 50 हजार मौतों का आंकड़ा यूएसए ने 23 दिनों मेें, 95 दिनों में ब्राजील और 141 दिनों में मेक्सिको ने पार कर लिया था। जबकि भारत को 156 दिन लगे।