Advertisement
14 April 2021

कोरोना का कहर: टूटे सारे रिकॉर्ड, देश में 1.84 लाख नए मामले; महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य बदहाल

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में जहां स्थिति नियंत्रण से बाहर है। वहीं अब उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली में भी महामारी की रफ्तार तेज हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई। 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। 


महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 60000 से अधिक नये मामले

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि 281 और मरीजों की मौत हुयी।
चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 28,296 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या मंगलवार को बढ़ कर 5,93,042 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 60,212 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35 लाख के पार 35,19,208 पहुंच गयी है। इससे पहले सोमवार काे 51,751 मामले, रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 31,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 28,66,097 हो गयी है तथा सबसे अधिक 281 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,526 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 81.44 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

Advertisement


छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 15121 नए संक्रमित मरीज,रिकार्ड 156 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में जहां 15121 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान रिकार्ड 156 संक्रमितों की मौत हो गई।इसके साथ ही राज्य में आज कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 109139 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 151212 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 4168 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1755,राजनांदगांव के 1291,बिलासपुर के 1024,बलौदा बाजार के 875,बेमेतरा के 528,महासमुन्द के 422,बालोद के 244,कोरबा के 724,कबीरधाम के 587,धमतरी के 232,सरगुजा के 272,जांजगीर के 523,रायगढ़ के 388,जशपुर के 294,गरियाबन्द के 411,कांकेर के 115,सूरजपुर के 209,मुंगेली के 282 एवं बस्तर के 199 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं। इस दौरान 156 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 53 मौते रायपुर में,दुर्ग में 12, राजनांदगांव में 11,रायगढ़ में नौ मौते हुई है।जांजगीर में पांच,बेमेतरा.धमतरी एवं बिलासपुर में तीन-तीन, कबीरधाम.बलौदा बाजार एवं जशपुर में दो-दो, बालोद. गरियाबन्द.सरगुजा एवं कांकेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में रायपुर.बलौदा बाजार.महासमुंद.दुर्ग.बालोद एवं रायगढ़ के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 47 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 156 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5187 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 4139 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 109139 हो गई है।


दिल्ली में 24 घंटे में 13 हजार 468 नए मामले

दिल्ली में मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13 हजार 468 नए मामले आए हैं। यह संख्या पिछले साल महामारी की शुरूआत होने के बाद से एक दिन में हुई सबसे ज्यादा है। दिल्ली में अब तक 7,50,156 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 6,95,210 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 81 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ मृतकों की संख्या 11,436 हो गई है। बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 11,491 नए मामले आए थे और 72 मरीजों की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार को 10774 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 48 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के दफ्तरों, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू, कॉर्पोरेशन, लोकल बॉडीज में इन-पर्सन मीटिंग यानी व्यक्तिगत मीटिंग नहीं होगी। केवल कोरोना से जुड़ी बैठक, कोर्ट मामले और किसी बहुत अहम मामले में मीटिंग की इजाज़त होगी।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले सामने आये हैं जबकि 3474 ठीक हुये । मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संक्रमित होने के कारण योगी आदित्यनाथ ने खुद को ऐहतियात के तौर पर आईसोलेट कर लिया है । पचास प्रतिशत एंबुलेंस कोविड 19 के लिये आरक्षित कर दिये गये हैं । सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यहां कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ निरन्तर बढ़ोत्तरी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरटीपीसीआर के टेस्ट 90 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किये जाये। भारत सरकार की लैब का पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जाये। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर तथा वाराणसी में कोविड संक्रमण को देखते हुए बेडों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये गये। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। कोविड संक्रमण को देखते हुए सभी को सावधान व सर्तक रहने की आवश्यकता है। श्री सहगल ने कहा कि संक्रमण के दृष्टिगत टेस्ट अधिक से अधिक किये जा रहे हैं । सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। इस अभियान के तहत 15.58 करोड़ लोगों से संक्रमण की जानकारी ली गयी है तथा 3.71 करोड़ कोविड-19 के टेस्ट किये गये है।


मध्यप्रदेश में मिले 8998 कोरोना मरीज, 40 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में आज 8998 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये, कल तुलना में आज पच्चीस सौ से अधिक संक्रमित मिले है। इस वैश्विक महामारी से राज्य भर में आज 40 लोगों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश भर में 46526 सैंपल की जांच की गई। इन जांच सैंपल में से 8998 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमण दर भी अब 16़ 9 से बढ़कर 19़ 3 पहुंच गयी है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 38,651 से बढ़कर 43, 539 पहुंच गयी है। इस महामारी के चलते राज्य भर में 40 लोगों की जान चली गई। अब तक कोरोना संक्रमण से प्रदेश में कुल 4261 लोगों की जान जा चुकी है। आज प्रदेश भर में कोरोना से जंग जीत कर 4070 लोग घर पहुंच गये।
राज्य के इंदौर में आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। इस जिले में आज 1552 लोग कोरोना संक्रमण पाये गये हैं। वहीं राजधानी भोपाल में भी 1456 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 552, ग्वालियर में 576, उज्जैन में 317, रतलाम में 130, सागर में 188, बैतूल में 173, टीकमगढ़ में 166, विदिशा में 156, नरसिंहपुर में 141, बड़वानी 237, होशंगाबाद 110, सतना में 115, बालाघाट में 116, कटनी में 155, झाबुआ में 173, मंदसौर में 116 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य के बाकी जिलों में भी 23 से 110 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं। इस महामारी ने अब तक प्रदेश में 3,53,632 लोगों को अपनी चपेट ले चुका है। हालाकि इनमें से 3,05832 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर पहुंच गये। वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 43,539 मरीज इलाज के लिए भर्ती है।


कर्नाटक में कोरोना के 8778 नये मामले, 67 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 8,778 नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 78 हजार की संख्या को पार कर चुका है। राज्य में मंगलवार को 8,778 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.83 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 78,000 के पार पहुंच गये। कोरोना सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का उत्तर प्रदेश के बाद चौथा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,83,647 हो गयी है। इस दौरान 6,079 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,003 हो गयी है। इसी अवधि में 67 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,008 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 2,632 और बढ़ कर अब 78,617 पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद चौथे स्थान पर है। महाराष्ट्र में हालांकि सक्रिय मामले बढ़कर 5.93 लाख के पार पहुंच गये हैं।


केरल में कोरोना सक्रिय मामले 52000 के पार

केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को 4,500 से अधिक और बढ़कर 52,000 के पार पहुंच गयी। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित कर्नाटक के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण मामले में तीसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में 78 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 7,515 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,80,398 पहुंच गयी और 2,959 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 11,23,133 हो गयी। इसी अवधि में 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,815 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4,535 और बढ़ कर 52,128 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।


गुजरात में नये मामले 6600 के पार, सक्रिय मामले साढ़े 34 हज़ार से ऊपर, 67 और मरे

गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 6690 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 67 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं। आज लगातार 14वें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में लगभग चार हज़ार की उछाल के साथ साढ़े 34 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले छह दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ लगभग दो हज़ार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है। गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 6021 नए मामले और 55 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। आज 23 मौतें अहमदाबाद, 25 सूरत, सात राजकोट, चार वडोदरा, दो बनासकांठा और एक-एक भरूच, आनंद, छोटा उदेपुर, गांधीनगर, जूनागढ़ तथा साबरकांठा जिले में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 2282 (केवल महानगर में 2251),1441 (केवल महानगर में 1264), 377 (केवल महानगर में 247) और 616 (केवल महानगर में 529) नये मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 187 और ग्रामीण क्षेत्रों में 115 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 177, बनासकांठा में 137 और पाटन ज़िले में 110 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 4922 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर तीन लाख 56 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज आठों महानगरपालिकाओं के आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2748 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। यह संख्या कल की तुलना में क़रीब एक सौ कम है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 34555 हो गयी है जिनमे 221 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं। राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है। राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब तक राज्य में कुल 11 लाख 61 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है। राज्य में हाल में हुए स्थानीय चुनावों के दौरान जुटी भीड़ और हाल में अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लागू दिशा-निर्देशों की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ा दी और चार महानगरों में रात्रि कर्फ्यू 15 अप्रैल तक यथावत जारी रहेगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले, दिल्ली, यूपी, Corona virus, covid 19, Corona records in India, Maharashtra, Chhattisgarh, Corona records new cases, Delhi, UP
OUTLOOK 14 April, 2021
Advertisement