देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 नए मामले, 861 मौतें
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 64,399 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21,53,010 हो गये हैं। जबकि अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 14,80,884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए, 861 मौतें हुईं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,53,011 है, जिसमें 6,28,747 सक्रिय मामले, 14,80,885 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 43,379 मौतें शामिल हैं।
वहीं 8 अगस्त को देश में सबसे अधिक टेस्ट भी किए गए, आंकड़ों के अनुसार 8 अगस्त को 7,19,364 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि अब तक कुल 2,41,06,535 लोगों की जांच की जा चुकी है।
21 लाख के चिंताजनक आंकड़ों तक पहुंचने में भारत को 192 दिन का वक्त लगा है। वहीं पहले एक लाख होने में 110 दिन का समय लगा था। इसके बाद 82 दिनों में 20 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
यदि राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र अब भी कोरोना के मामलों में शीर्ष पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में यहां 12,822 नए मामले केस आए हैं। जबकि आंध्र प्रदेश में 10,080, कर्नाटक में 7178, तमिलनाडु में 5883 और उत्तर प्रदेश में 4660 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मृतकों की संख्या की बात करें तो भी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में यहां 275 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 118, आंध्र प्रदेश में 97, कर्नाटक में 93 और पश्चिम बंगाल में 51 लोगों की मौत हुई है।