Advertisement
27 February 2021

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, तीन दिन से लगातार आ रहे 16,000 हजार से अधिक मामले; महाराष्ट्र-केरल में सबसे अधिक केस

File Photo

देश में तीन दिन से कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं वहीं सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और इनकी दर बढ़कर 1.44 प्रतिशत हो गयी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 42 लाख 42 हजार 547 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,488 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 79 हजार से अधिक हो गयी है। इससे पहले 25 फरवरी को 16,738 और 26 फरवरी को 16,577 मामले आये थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 12,771 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 63 हजार 451 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 3604 बढ़कर 1.59 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 113 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 56 हजार 938 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 97.14 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.44 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 8349 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 68,810 हो गयी है। राज्य में 4936 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.17 लाख हो गयी है जबकि 48 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,041 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 485 घटकर 51,679 रह गये तथा 4142 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.96 लाख हो गया है जबकि दूसरे दिन भी 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4164 हो गयी है।

Advertisement

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5520 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,320 हो गया है तथा अब तक 9.32 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4046 रह गयी है तथा अभी तक 12,488 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.34 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3343 रह गये हैं और 10,263 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.61 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 352 बढ़कर 4222 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.70 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5814 मरीजों की जान जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 2827 रह गये हैं। राज्य में 3.05 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं सात और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3828 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 83 बढ़कर 2518 हो गये हैं तथा अब तक 2.54 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3862 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 2184 होह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8725 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.92 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 145 बढ़कर 2136 हो गये हैं तथा 4408 लोगों की मौत हुई है और 2.62 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 29 बढ़कर 1939 हो गये हैं और 1633 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.95 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 62 बढ़कर 1231 हो गये हैं वहीं एक और मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,906 हो गयी है जबकि 6.26 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 24 बढ़कर 635 हो गये हैं।

वहीं 71 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.81 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7169 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 431 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1540 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.60 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3044, राजस्थान में 2786, जम्मू-कश्मीर में 1956, ओडिशा में 1915, उत्तराखंड में 1691, असम में 1092, झारखंड में 1087, हिमाचल प्रदेश में 995, गोवा में 794, पुड्डुचेरी में 667, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 351, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Coronavirus, Maharashtra, Kerala, Covid-19, कोरोना वायरस, महाराष्ट्र, केरल, कोविड-19
OUTLOOK 27 February, 2021
Advertisement