Advertisement
26 February 2015

पर्यावरण मंत्रालय में भी कॉरपोरेट जासूस

पीटीआइ

विपन इससे पहले पेटोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में नियुक्त था और वह वहां अपने संपर्कों की मदद से गोपनीय दस्तावेज लेता था।

दोनों को दूसरी प्राथमिकी के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें अपराध शाखा द्वारा कॉरपोरेट जासूसी मामले में दूसरे मॉड्यूल का खुलासा करते हुए सोमवार को गिरफ्तार किए गए एक उर्जा सलाहकार लोकेश सहित पांच लोगों का नाम है।

यादव ने कहा, नागपाल और विपन चोरी किये गए दस्तावेज लोकेश को मुहैया कराते थे।

Advertisement

कॉरपोरेट जासूसी के एक संदिग्ध मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने पिछले गुरूवार को तेल मंत्रालय के दो कनिष्ठ अधिकारियों और तीन अन्य बिचौलियों को गोपनीय सरकारी दस्तावेज उर्जा कंपनियों को कथित तौर पर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को दो उर्जा सलाहकारों शांतनु सैकिया और प्रयास जैन तथा शीर्ष उर्जा कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें आरआईएल के शैलेष सक्सेना, एस्सार के विनय कुमार, केयन्स के के.के नायक, जुबिलेंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और एडीएजी रिलायंस के रिषी आनंद शामिल हैं।

अपराध शाखा की ओर से दर्ज दो प्राथमिकियों के सिलसिले में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोलियम मंत्रालय, जासूसी मामला, दो गिरफ्तार, पर्यावरण मंत्रालय
OUTLOOK 26 February, 2015
Advertisement