Advertisement
25 December 2016

सर्जिकल स्टाइक के वक्त रात भर सो नहीं सका था : पर्रिकर

फाइल फोटो। पीटीआई

पर्रिकर ने यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 62वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में कहा, जिस दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुआ, मैं रात को यह सोचकर सो नहीं पाया था कि अगर इस कदम का कोई गलत परिणाम निकलता है, तो हमारा क्या होगा। लेकिन हमारी सेना ने दुश्मन को कोई अवसर नहीं दिया और बहुत अच्छा काम किया।

रक्षा मंत्री ने इस संदर्भ में अपने चिर-परिचित चुटीले अंदाज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले बेहद रोमांचक क्रिकेट मैचों का हवाला भी दिया।

उन्होंने श्रोताओं की ओर से भारतीय सेना जिंदाबाद की जोरदार नारेबाजी के बीच कहा, हम भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर तालियां बजाते हैं। लेकिन क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर हम इससे ज्यादा तालियां बजाते हैं।

Advertisement

रक्षा मंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा, फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं। लेकिन आपको याद होगा कि गुजरे दिनों में जब भी इन मैचों में भारत की जीत होती थी, तो हमारे दर्शक क्रिकेटरों को अपने सिर पर बैठाकर नाचना शुरू कर देते थे। यह देखकर मुझे कभी-कभी तनाव होता था कि अगर भारत पाकिस्तान से मैच हार गया, तो भारतीय क्रिकेटरों का क्या होगा। पर्रिकर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आपातकाल का जिक्र किया और कांग्रेस पर निशाना भी साधा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सर्जिकल स्ट्राइक, मनोहर पर्रिकर
OUTLOOK 25 December, 2016
Advertisement