लालू की सजा पर फैसला कल, कोर्ट ने दिया तेजस्वी-रघुवंश को अवमानना का नोटिस
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी। दरअसल लालू के कोर्ट पहुंचने के बाद वकील बिंदेश्वरी प्रसाद की मौत पर श्रद्धांजलि सभा की मांग उठी। जिसकी वजह से कोर्ट ने फैसला गुरुवार तक के लिए टाल दिया।
वहीं लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के फैसले पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रताप सिंह और राजद प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की ओर से अवमानना का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट ने 23 जनवरी को तीनों दोषियों को पेशी के लिए बुलाया है।
Ranchi Special CBI Court finds Raghuvansh Prasad Singh, Tejashwi Yadav and Manoj Jha guilty of contempt of court #FodderScam
— ANI (@ANI) January 3, 2018
23 दिसंबर को कोर्ट ने लालू को देवघर चारा घोटला मामले में दोषी करार दिया थ्ाा, जिसके बाद उन्हें रांची की जेल में भेजा गया।
#FLASH: Quantum of sentence for Lalu Yadav and others in a fodder scam case to be pronounced tomorrow pic.twitter.com/vRLwN139aJ
— ANI (@ANI) January 3, 2018
लालू सहित 16 लोगों को गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी पाया है। इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया था।