Advertisement
03 January 2018

लालू की सजा पर फैसला कल, कोर्ट ने दिया तेजस्वी-रघुवंश को अवमानना का नोटिस

FILE PHOTO

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी। दरअसल लालू के कोर्ट पहुंचने के बाद वकील बिंदेश्वरी प्रसाद की मौत पर श्रद्धांजलि सभा की मांग उठी। जिसकी वजह से कोर्ट ने फैसला गुरुवार तक के लिए टाल दिया।

वहीं लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के फैसले पर टिप्पणी करने के लिए तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रताप सिंह और राजद प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की ओर से अवमानना का दोषी ठहराते हुए नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट ने 23 जनवरी को तीनों दोषियों को पेशी के लिए बुलाया है।


Advertisement

23 दिसंबर को कोर्ट ने लालू को देवघर चारा घोटला मामले में दोषी करार दिया थ्‍ाा, जिसके बाद उन्हें रांची की जेल में भेजा गया।


लालू सहित 16 लोगों को गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13( 2) के तहत दोषी पाया है। इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र और ध्रुव भगत समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया था।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Special CBI Court, Ranchi, pronounce quantum of sentence, RJD chief Lalu Prasad Yadav
OUTLOOK 03 January, 2018
Advertisement