कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! छत्तीसगढ़-हिमाचल प्रदेश समेत 11 राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत 11 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि शेष जगहों पर इन मामलों में कमी आयी है।
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 65 और हिमाचल प्रदेश में 23 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके अलावा पुड्डुचेरी में 21, मेघालय में 18, तेलंगाना में 13, दिल्ली में 12 और लक्षद्वीप में 11 सक्रिय मामले बढ़े जबकि चार राज्यों में मामूली बढ़ोतरी हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,713 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 14 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 14,488 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 10 हजार 796 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 2870 घटकर 1.48 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 95 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 918 हो गया।