Advertisement
23 April 2021

दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत, 60 की जान खतरे में, अब पहुंचा टैंकर

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं ऑक्सीजन की किल्लत भी सामने आ रही है। देश की राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी और 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है। राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। अस्पताल द्वारा सरकार को अलर्ट करने के बाद यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। माना जा रहा है कि इससे बड़ा खतरा टल सकता है।

एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित कारण ऑक्सीजन की कमी हो सकता है। सर गंगाराम अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है।’’ अधिकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऑक्सीजन की कमी, दिल्ली, सर गंगाराम अस्पताल, कोविड 19, कोरोना वायरस, Oxygen Shortage!, Delhi, Sir Gangaram Hospital, Covid 19, Corona virus
OUTLOOK 23 April, 2021
Advertisement