Advertisement
20 April 2021

कोविड 19 से देश बदहाल, बेहद डरावने हैं इन 6 राज्यों के मौत के आंकड़े

देश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इस घातक वायरस का प्रकोप चरम पर है। इन राज्यों में मौत के आंकड़े भी काफी चौंकाने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 351 और इसके बाद उत्तर प्रदेश में 167 और छत्तीसगढ़ में 175 लोगों की मौत हुई है।


इन छह राज्यों में कोविड 19 का महाप्रकोप

महाराष्ट्र

Advertisement

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 351 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले पौने सात लाख के पार पहुंच गये हैं। राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 4,483 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या सोमवार को बढ़ कर 6,76,520 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,924 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के करीब 38,98,262 पहुंच गयी है।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 52,412 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गयी है तथा सबसे अधिक 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 60,824 तक पहुंच गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 13834 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं रिकार्ड 175 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 13834 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2378 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1761, राजनांदगांव के 609,बिलासपुर के 721,बलौदा बाजार के 701,बेमेतरा के 268,महासमुन्द के 314,कोरबा के 787,कबीरधाम के 310,धमतरी के 315,सरगुजा के 460,जांजगीर के 822,रायगढ़ के 958,जशपुर के 408,बलरामपुर के 228,गरियाबन्द के 477,कांकेर के 258, सूरजपुर के 321,मुंगेली के 338,कोरिया के 256 एवं बस्तर के 164 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं। इस दौरान सर्वाधिक 68 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 29,धमतरी एवं जांजगीर में 10-10 मौते हुई है।दुर्ग एवं कोरबा में आठ-आठ,राजनांदगांव एवं जशपुर में छह-छह, बेमेतरा. कोरिया एवं बस्तर में चार-चार एवं महासमुंद में दो मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में रायपुर एवं दुर्ग के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 10 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 175 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 6083 हो गई है। 
   राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 11815 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 129000 हो गई है।

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 23,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 240 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 1,900 से अधिक और बढ़कर 76,000 के पार पहुंच गये।
दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले 1,946 और बढ़कर 76,887 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 23,686 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 8,77,146 तक पहुंच गयी है जबकि 21,500 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,87,898 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 89.82 फीसदी पर आ गयी।
इस दौरान 240 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 12,121 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.41 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 90,696 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.61 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,58,879 है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 15,039 पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 167 लोगों की मौत हो गई जबकि 28,287 नये मामले सामने आये। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5897, प्रयागराज में 1576, वाराणसी में 2668, गाजियाबाद में 827, गोरखपुर में 810 और गौतमबुद्धनगर 425 नए मामले सामने आए। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 28,287 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,79,907 हो गया है। उन्होंने बताया कि 167 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,997 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

गुजरात

गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति  के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 11403 नये मामले सामने आए  है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 117 और मौतें भी  दर्ज की गयी हैं। आज लगातार 20 वें  दिन नए मामलों का नया रिकार्ड  बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में सात    हज़ार से अधिक  की उछाल के साथ 68 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले छह  दिनो से  सक्रिय मामलों में रोज़ चार हज़ार  अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है।
गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 10240 नए मामले और 110 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं। आज 23 मौतें  अहमदाबाद, 30  सूरत, 10 राजकोट, 11 वडोदरा, छह सुरेंद्रनगर और सात  जामनगर  में हुई। अहमदाबाद,  सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 4258 (केवल महानगर में 4207), 2363 (केवल महानगर में 1879), 615(केवल महानगर में 426) और 761(केवल महानगर में 663) नये  मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 279 और ग्रामीण क्षेत्रों में 110 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 418, पाटन 145, बनासकांठा में 195, भरूच 169 और भावनगर ज़िले में 215 (महानगर में 124), कच्छ 124, तापी ज़िले में 109, दाहोद 105 और आनंद में 99 मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 5494 मौतें दर्ज की गयी  हैं। कुल मिलाकर चार लाख 11 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के  अनुसार पिछले 24 घंटे में 3981 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। है।  सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 68754 हो गयी है जिनमे 341 लोग जीवन  रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
     

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटो में 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। इस महामारी से आज 79 लोगों की मौत हो गयी। अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हजार के पार हो गयी है। राज्य के 52 जिलों में से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित भोपाल जिले में मिले है। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी  विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में आज 50942 सैंपल की जांच की गई। इन जांच सैंपल में से 12897 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस महामारी बीमारी ने अब तक प्रदेश भर में 4,20977 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। हालांकि इनमें से 3,41783 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये है। आज भी प्रदेश भर में विभिन्न अस्पतालों से 6,836 लोग ठीक होकर घर पहुंच गये हैं। वर्तमान में 74,558 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। आज संक्रमण दर बढ़कर 25़ 3 पहुंच गयी। इस संक्रमित बीमारी के चलते आज 79 लोगों की मौत हो गयी। अब तक राज्य में 4636 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी भोपाल में 1703 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इंदौर में 1698 कोरोना संक्रमित मिले है। भोपाल में आज कोरोना संक्रमित 5 मरीज की मौत हो गई, जबकि सबसे अधिक मरीज की मौत इंदौर में हुई। यहां 7 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के 52 जिलों में से जबलपुर में 877, ग्वालियर में 1157, उज्जैन में 311, खरगोन में 232, रतलाम में 171, सागर 186, बैतूल में 235, रीवा में 349, धार में 163, विदिशा में 164, नरसिंहपुर में 205, बड़वानी में 179, होशंगाबाद में 164, सतना में कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के बाकी जिलों में भी 50 से 175 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, कोरोनावायरस के मामले, कोविड 19, कोरोना, भारत में कोरोना, covid 19 India, Maharashtra, Chhattisgarh, Delhi, Uttar Pradesh, Gujarat, Madhya Pradesh, death cases, Covid 19, coronavirus
OUTLOOK 20 April, 2021
Advertisement