कोविड-19: पिछले 24 घंटों में आए 12,516 नए केस, 501 मरीजों ने तोड़ा दम, 267 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले
देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों में 12,516 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 501 मरीजों की इस घातक संक्रमण से मौतें हुईं। जबकि 13,155 लोग इससे ठीक हुए हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 1,37,416 है जो कि 267 दिनों में सबसे कम है। वहीं रिकवरी रेट 98.26% है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामले आए और मौतें हुईं उसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,224 मामले और 47 मौतें शामिल हैं।
वहीं दैनिक पोजिटिविटी रेट 1.07% है जो कि पिछले 39 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 53,81,889 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्सीनेशन हो चुका है।
कुल मामले: 3,44,14,186
सक्रिय मामले: 1,37,416
कुल रिकवरी: 3,38,14,080
कुल मौतें: 4,62,690
कुल वैक्सीनेशन: 1,10,79,51,225