Advertisement
26 April 2021

कोविड 19: दिल्ली में 16 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले, छत्तीसगढ़ में भी केस घटे, जानें अपने राज्य का हाल

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप चरम पर है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हुई। 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है। हालांकि दिल्ली और छत्तीसगढ़ से थोड़ी राहत की खबर आई है। दिल्ली में 16 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं। 16 अप्रैल को यहां 19,486 नए मामले आए थे और रविवार को बीते 24 घंटों में यहां 22,933 मामले आए हैं। ये 16 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं।क्योंकि 16 अप्रैल के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले 25 हजार के करीब ही आ रहे थे। वहीं छत्तीसगढ़ शनिवार को भी 16731 नए संक्रमित मरीज मिले,वहीं 218 संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि रविवार को छत्तीसगढ़ में 12666 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

जानें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का हाल


महाराष्ट्र में 66,191 नए मामले

Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 66,191 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 61,450 लोग डिस्चार्ज हुए और 832 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

सक्रिय मामले: 6,98,354

कुल डिस्चार्ज: 35,30,060

कुल मृत्यु: 64,760

दिल्ली में 22,933 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 22,933 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21,071 लोग डिस्चार्ज हुए और 350 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

राज्य में पॉजिटिविटी दर 30.21% है।

सक्रिय मामले: 94,592

कुल डिस्चार्ज: 9,18,875

कुल मृत्यु: 14,248


उत्तर प्रदेश में 35,614 नए केस

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में #COVID19 के 35,614 नए मामले सामने आए हैं। 25,633 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,97,616 है। अब तक कुल 11,165 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई।


छत्तीसगढ़ में मिले 12666 नए संक्रमित मरीज, 199 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 12666 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 199 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 12666 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1639 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1355, राजनांदगांव के 661,बिलासपुर के 988,बलौदा बाजार के 706,बेमेतरा के 476, महासमुन्द के 402,कोरबा के 791,कबीरधाम के 299,धमतरी के 290 ,सरगुजा के 319 ,जांजगीर के 680,रायगढ़ के 761,जशपुर के 352,गरियाबन्द के 324,कांकेर के 447, सूरजपुर के 264, मुंगेली के 402,कोरिया के 261 एवं बस्तर के 256 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इस दौरान सर्वाधिक 44 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 35,दुर्ग में 21 कोरबा में 14 मौते हुई है।बालोद में 13,धमतरी में 12,राजनांदगांव में नौ,जांजगीर में आठ,सरगुजा में सात, महासमुन्द.रायगढ़ एवं जशपुर में चार-चार,कबीरधाम.कोरिया एवं कांकेर में तीन –तीन मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में बालोद.रायपुर.दुर्ग एवं रायगढ़ के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई नौ मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 199 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 7310 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 11223 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।


कर्नाटक में कोरोना के 34000 नये मामले, 143 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 34,000 से अधिक नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 2.62 लाख की संख्या को पार कर चुका है।
राज्य में रविवार को 34,804 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13.39 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 2.62 लाख के पार पहुंच गये।
कोरोना सक्रिय मामलों में कर्नाटक का उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर ही है तथा महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,39,201 हो गयी है। इस दौरान 6,982 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,62,594 हो गयी है। इसी अवधि में 143 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,426 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 27,679 और बढ़ कर अब 2,62,162 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है।

केरल में कोरोना के 28,469 नये मामले

केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 19,985 और बढ़कर 2.18 लाख के पार पहुंच गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित कर्नाटक के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण मामले में तीसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में 2.34 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 28,469 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14,05,656 पहुंच गयी और 8,122 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 11,81,324 हो गयी। इसी अवधि में 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,111 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 19,985 और बढ़ कर 2,18,889 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है।

गुजरात में 14296 नये मामले, 157 और मरे

गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 14296 नये मामले सामने आए है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 157 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं।
आज लगातार 25 वें दिन नए मामलों का नया रिकार्ड बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में क़रीब साढ़े सात हज़ार की उछाल के साथ एक लाख 15 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले सात दिनो से सक्रिय मामलों में रोज़ सात हज़ार अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है।

गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 14097 नए मामले सामने आए थे और 152 मौतें हुईं थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।
आज 29 मौतें अहमदाबाद, 27 सूरत, 14 जामनगर, 14 राजकोट, 18 वडोदरा और सात भावनगर में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 5864 (केवल महानगर में 5790), 2103 (केवल महानगर में 1690), 760(केवल महानगर में 573) और 676 (केवल महानगर में 608) नये मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 388 और ग्रामीण क्षेत्रों में 286 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 598, पाटन 163, बनासकांठा में 282, भावनगर ज़िले में 379 (महानगर में 212), गांधीनगर 289 (महानगर में 161) और कच्छ में 180 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 6328 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर चार लाख 92 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6727 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। है। सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 115006 हो गयी है जिनमे 406 लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है।
राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब तक राज्य में कुल 19 लाख 32 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है।
राज्य में क़रीब दो माह पहले हुए स्थानीय चुनावों के दौरान जुटी भीड़ और अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने गुजरात बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की अगले माह होने वाली परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी हैं।


राजस्थान में कोरोना के 15 हजार 809 नये मामले, 74 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 15 हजार 809 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर आज पांच लाख 14 हजार 337 हो गई वहीं 74 संक्रमितों की मौत हो गयी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक तीन हजार 145 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आये है। इसके अलावा जोधपुर में 1411, अलवर में 1324, उदयपुर में 1103 नये संक्रमित मिले है।
इसी प्रकार अजमेर में 706, अलवर में 1324, बांसवाड़ा में 438, बारां में 189, बाड़मेर में 226, भरतपुर में 99, भीलवाड़ा में 555, बीकानेर में 514, बूंदी में 115, चित्तौडगढ़ में 301, चुरू में 244, दौसा में 214, धौलपुर में 371, डूंगरपुरमें 234, श्रीगंगानगर में 98, हनुमानगढ़ में 517, जैसलमेर में 286, जालोर में 115, झालावाड़ में 121, झुंझुनू में 88, करौली में 135, कौआ में 701, नागौर में 95, पाली में 667, प्रतापगढ़ में 192, राजसमंद में 111, सवाई माधोपुर में 609, सीकर में 595, सिरोही में 195 तथा टोंक में 95 नये मामले सामने आये हैं
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 13 मौतें जयपुर में हुई। इसके अलावा जोधपुर में 12, उदयपुर में आठ, कोटा में सात और पाली में छह संक्रमितों की मौत हो गयी। प्रदेश में कोविड़ से मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को 3601 पहुंच गया है।


बंगाल में काेरोना से 57 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में चुनावी उन्माद के बीच वैश्चिक महामारी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को इसकी चपेट में आने से 57 लोगों की जान चली गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पंद्रह हजार 889 नये मामले सामने आये हैं। कोरोना से सर्वाधिक 18 लाेगों की मौत कोलकाता में हुई है और इसके बाद उत्तर 24 परगना में सबसे अधिक 15 मौतें हुई।
इस महामारी के तेजी से बढ़ने से विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी होने लगी है। एक मरीज के परिजन ने बताया कि बिना किसी पैरवी के सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में भर्ती लगभग असंभव है।
पिछले 24 घंटों के दौरान हालांकि, इस बीमारी से 8407 लोग स्वस्थ्य हुए। राज्य में अबतक कुल 6,44,209 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।


बिहार में 12795 नए मामले मिले और 68 की जान गई

बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 7533 कोरोना संक्रमित के स्वस्थ होने के साथ ही संक्रमण के 12795 नए मामले सामने से सक्रिय मरीजों की संख्या 87154 हो गई है, वहीं दूसरी ओर 68 लोगों की जान चली गई ।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 24 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल एक लाख 491 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई,जिसमें 12795 लोग संक्रमित पाए गए और इसी दौरान 7533 संक्रमित स्वस्थ हुए । इससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 87154 हो गई है। इस वजह से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 77.87 प्रतिशत हो गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 68 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इनमें सबसे अधिक पटना में 23, मुजफ्फरपुर 09, नालंदा में 07 और भागलपुर में 04 लोगों की मौत हुई है । पटना में जान गंवाने वालों में 11 नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में और 07 पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में इलाज करा रहे थे

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, भारत में कोरोना, Corona Virus, covid 19, Delhi, Maharashtra, Chhattisgarh, Uttar Pradesh, Bihar, Gujarat, Rajasthan, Kerala, Karnataka, West Bengal, Coro
OUTLOOK 26 April, 2021
Advertisement