Advertisement
25 August 2020

आज देश में कोविड-19 के रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना ज्यादा हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आज देश में कोविड-19 के रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना ज्यादा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6423 की गिरावट दर्ज हुई है। कुल एक्टिव मामलों में से कुल 2.70 प्रतिशत मामले ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बताया कि सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं। रिकवरी दर अब 75% से अधिक है।

Advertisement

अभी तक कोरोना की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं जिसमें से 69% पुरुष और 31% महलाएं हैं। 36% 45-60 आयु के और 51% 60 और उससे ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग हैं। उन्होंने आगे बताया कि  एक्टिव मामलों में से 1.92 प्रतिशत मरीज ही आईसीयू में है और 0.29 प्रतिशत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. बलराम भार्गव ने जानकारी दी कि 30 जनवरी 10 टेस्ट प्रति दिन, 15 मार्च 1000 टेस्ट प्रति दिन, 15 मई 95000 टेस्ट और 21 अगस्त को हम 10 लाख टेस्ट प्रति दिन के लैंडमार्क पर पहुंच गए हैं।

भूषण बताया, "जहां तक स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) का संबंध है, भारत और रूस बात कर रहे हैं। कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई है।"

गौरतलब है कि सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 60,975 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है तथा इस अवधि में 848 रोगियों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 58,390 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोविड-19, कोरोना रिकवर मामले, कोरोना सक्रिय मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस, covid-19 in India, corona Recover cases, corona virus, Health Ministry
OUTLOOK 25 August, 2020
Advertisement