Advertisement
04 August 2020

नये क्षेत्रों से सामने आये कोविड-19 के मामले, लेकिन 82 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों में: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश भर में जारी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में नये क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण फैला है मगर भारत में संक्रमण के कुल मामलों में 82 प्रतिशत केवल 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक सीमित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि देश के कुल मामलों के 66 फीसदी केवल 50 जिलों में हैं और कोविड-19 से मृत्युदर तेजी से घटकर 2.10 प्रतिशत रह गयी है। यह दर 25 मार्च को लागू लॉकडाउन के बाद से पहली बार इतनी कम है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण नये क्षेत्रों में फैल गया है मगर कुल मामलों के 82 प्रतिशत अब भी देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सीमित हैं, जहां आज 50 जिलों में कुल मामलों के 66 प्रतिशत मामले हैं।’’

Advertisement

लैंगिक आधार पर मृत्युदर की जानकारी देते हुए भूषण ने कहा कि देश में कोविड-19 से मौत के करीब 68 प्रतिशत मामले पुरुषों के और 32 पफीसदी महिला संक्रमितों में आये हैं। उन्होंने कहा कि मौत के 50 फीसदी मामले 60 साल या इससे अधिक उम्र के रोगियों से जुड़े हैं।

भूषण ने कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 से मृत्यु के लगभग 37 प्रतिशत मामले 45 से 60 साल के आयुवर्ग के हैं, वहीं मौत के 11 प्रतिशत मामले 26 से 44 साल की आयु के लोगों में सामने आये।’’

उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से मृत्यु की दर तेजी से कम होकर 2.10 हो गयी जो पहली बार लगे लॉकडाउन के बाद से सबसे कम है। भूषण ने कहा कि देश में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या इस वक्त 12.30 लाख है जो उपचाराधीन मरीजों की संख्या से दोगुनी है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के कुल 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश प्रति 10 लाख आबादी पर हर रोज 140 से अधिक नमूनों की जांच कोविड-19 के लिए कर रहे हैं।’’ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक की गयी कुल जांच में 25 से 30 फीसदी जांच रैपिड एंटीजन तरीके से की गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड-19, नए कोरोना मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस, Covid 19, new corona Cases, Health Ministry, Corona Virus
OUTLOOK 04 August, 2020
Advertisement