Advertisement
27 April 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 28,240, अब तक 888 लोगों की मौत

File Photo

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 28,240 हो गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 888 हो गया है। 

covid19india.org के मुताबिक 20,663 एक्टिव मामले है। हालांकि 6,523 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में  कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,380 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए है। मंत्रालय द्वारा किए गए दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश के 85 जिलों में पिछले 14 दिनों से एक भी नए मामले नहीं आए है। वहीं, 16 जिलों में 28 दिनों से कोई मामला कोरोना संक्रमित का नहीं पाया गया है। इसके अलावा रिकवरी रेट (स्वस्थ होने की दर) बढ़कर 22.17 फीसदी हो गई है। इससे पहले मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिकवरी रेट 20 फीसदी था।

Advertisement

ओडिशा में 19 नए मामले

ओडिशा स्वास्थ्य विभागके मुताबिक राज्य के बालासोर जिले से 5 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं,अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 हो गई है (जिसमें 72 सक्रिय मामले, 35 ठीक और 1 मौत शामिल है)।

राजस्थान में 36 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 36 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2221 हो गई है।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 440 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना मामलों की संख्या 8068 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 342 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि मुंबई में चौबीस घंटे के भीतर 358 केस सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के अब तक 5407 केस आ चुके हैं। 24 घंटे में 12 लोगों की मौत होने से मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 204 हो गई है।

दिल्ली में कल एक भी संक्रमित की मौत नहीं

दिल्ली में कल कोरोना के 293 नए मामले सामने आए। जिससे राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर तीन हजार के करीब यानी 2918 पर पहुंच गई। सबसे अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 8 लोग ठीक हुए। वहीं पिछले चौबीस घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है। अब तक दिल्ली में 54 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 29 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल नोएडा के अनुसार,
दिल्ली के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और अन्य स्टाफ सहित कम से कम 29 स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं। 4 अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

अहमदाबाद में कांग्रेस पार्षद की मौत

अहमदाबाद के कांग्रेसी पार्षद बदरुद्दीन शेख की कोरोना ने जान ले ली। वो 8 दिनों से अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में भर्ती थे। 15 अप्रैल को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, फिर उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ा था।

गुजरात में स्थिति भयावह

गुजरात में कोरोना के आंकड़े तीन हजार के पार पहुंच गई है। जिनमें 2 हजार से अधिक मामले अहमदाबाद के ही हैं। 24 घंटे में ही यहां 230 नए मामले आए, जिनमें 178 सिर्फ अहमदाबाद में बढ़े। गुजरात में कोरोना ने अब तक 151 लोगों की जान ले ली, इनमें 104 मौत तो अहमदाबाद में हुई। 24 घंटे में यहां 18 लोगों की जान गई। ये सभी अहमदाबाद से ही हैं।

मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये चौथी मीटिंग होगी। बैठक में कोरोना के खिलाफ रणनीति पर बात होगी। साथ ही 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने पर भी सबकी राय ली जाएगी। लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। हॉटस्पॉट इलाके बढ़ते जा रहे हैं। देश में सक्रिय मामले ही 20 हजार से ज्यादा हैं। ऐसे में आज की बैठक पर सब की नजर है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: covid19 in india, Number of corona virus patients, close to 28 thousand, 881 infected died
OUTLOOK 27 April, 2020
Advertisement