Advertisement
09 November 2021

कोविड 19: 24 घंटों में 10,126 नए मामले, 266 दिनों में सबसे कम केस, 332 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोविड के नए मामलों में हर रोज उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,126 नए मामले आए, 11,982 रिकवरी हुईं और 332 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में आए मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,404 मामले और 80 मौतें शामिल हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 10,126 नए मामले 266 दिनों में सबसे कम केस हैं। जबकि सक्रिय केस 1,40,638 पर खड़ा है जो कि 263 दिनों में सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रिकवरी रेट अब 98.25% है।

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 59,08,440 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 1,09,08,16,356 टीकाकरण हो चुका है। रिकवरी रेट 98.25 फीसदी है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। दैनिक पोजिटिविटी रेट 0.93% है जो कि पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.25 फीसदी है जो कि पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है।

कुल मामले: 3,43,77,113
सक्रिय मामले: 1,40,638
कुल रिकवरी: 3,37,75,086
कुल मौतें: 4,61,389
कुल वैक्सीनेशन: 1,09,08,16,356

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, corona virus, covid 19, corona in india
OUTLOOK 09 November, 2021
Advertisement