Advertisement
26 October 2021

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 12,428 नए केस, 238 दिन में सबसे कम मामले

देश में कोविड 19 महामारी की रफ्तार पहले से काफी कम हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 12,428 नए मामले सामने आए हैं। यह 238 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं। जबकि 356 मौतें और 15,951 ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 है।

राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किए गए 12,428 नए मामलों और 356 मौतों में से केरल में कल 6,664 मामले और 53 मौतें हुईं।

साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.24% है जो कि पिछले 32 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है। दैनिक पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 64,75,733 वैक्सीनेशन हो चुका है। अब तक कुल 1,02,94,01,119 टीकाकरण हो चुका है।

Advertisement

सरकार के मुताबिक,अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 107.22 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई हैं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 12.37 करोड़ रुपये से अधिक की शेष बैलेंस और खुराक अभी भी उपलब्ध है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, corona virus, covid 19, corona in india
OUTLOOK 26 October, 2021
Advertisement