Advertisement
26 July 2022

कोरोना को लेकर आई राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में 14,830 नए मामले, एक्टिव केस भी कम हुए

देश में जारी कोरोना वायरस के कहर को लेकर अच्छी खबर आई है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देशभर में मंगलवार को भी कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कल (25 जुलाई ) को कोरोना के 16,866 मामले दर्ज किए गए थे।

देश में एक्टिव केस भी अब लगातार कम हो रहे हैं। राहत की बात ये भी है कि नए मामलों की तुलना में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 18,159 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले घटकर अब 1 लाख 47 हजार 512 हो गए हैं।

Advertisement

बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 451 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 46 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 26 हजार 110 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona Virus Updates, Corona Virus in India, Covid is Not Over
OUTLOOK 26 July, 2022
Advertisement