Advertisement
19 August 2022

कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में 15 हज़ार से ज्यादा नए मामले, दिल्ली में डरा रही संक्रमण दर

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में 15,754 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। चिंताजनक बात है कि दिल्ली में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजधानी में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई और आठ लोगों की महामारी से मौत हो गई।

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,754 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,43,14,618 हुई। मृतकों की कुल संख्या 5,27,253 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,01,343 से बढ़कर 1,01,830 हो गई है।

शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में 15,220 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कुल सक्रिय केस भी और घटकर 1,01,830 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी है।

Advertisement

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 39 मामले सामने आए, जिनमें से दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में चार, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा, सिक्किम और उत्तराखंड में मौत का एक-एक मामला सामने आया।

देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1964 नए मामले दर्ज किए गए जबकि आठ लोगों की जान इसके संक्रमण के कारण गई। दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.42 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या 6826 है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्‍ली में बुधवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ी है। दिल्‍ली में बुधवार को कोरोना के 1,652 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.92 फीसदी थी। कल कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में आठ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। दिल्‍ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी।

वहीं, महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना वायरस के 2246 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों की जान चली गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के कुल मामले 80,78,411 हो गए हैं जबकि 1,48,186 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में बुधवार को कोविड के 1800 मामले मिले थे और छह मरीजों की जान गई थी। मुंबई में गुरूवार को 1201 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की जान गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID19, Corona Virus in India, Corona Virus Updates, Covid is not Over
OUTLOOK 19 August, 2022
Advertisement