देश में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 53 लोगों ने गंवाई जान, 16299 नए केस दर्ज
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16299 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 19431 लोगों कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। भारत में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,076 बताई जा रही हैं। कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.58 फीसदी है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 5,26,879 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल 4,35,55,041 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 2,072, 946, 593 डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं।
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोविड के कारण अगस्त में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है, जबकि जुलाई के आखिरी 10 दिन में कोरोना वायरस ने 14 लोगों की जान ली थी, यानी महामारी के कारण मौत होने के मामले में करीब तिगुनी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक अगस्त को दो, दो अगस्त को तीन, तीन अगस्त को पांच, चार अगस्त को चार, पांच अगस्त को दो, छह अगस्त को एक, सात अगस्त को दो, आठ अगस्त को छह, नौ अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ मौतें दर्ज की गईं।