कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 17070 नए मरीज, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 17070 नए मरीज मिले है जबकि इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को 18819 नए मरीज मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 14,413 मरीज वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या अब 1,07,189 पर पहुंच गई है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 3.40 फीसदी है।
महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,640 नए मामले मिले और तीन मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। बुलेटिन में कहा, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 79,76,114 हो गई, जबकि अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,47,925 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,957 मामले मिले थे और सात मरीज़ों की मौत हो गई थी।
मुंबई में गुरूवार को कोविड-19 के 1,265 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत हुई। अहमदनगर और कोल्हापुर जिले में एक-एक मौत दर्ज की गई है। राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज़ की गई। पिछले 24 घंटों में 4,432 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 78,03,249 हो गई है। राज्य में मरीज़ों के ठीक होने की दर 97.83 दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4.45 दैनिक संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 865 नए मामले मिले, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,34,874 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,261 पर स्थिर रही। विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.87 दर्ज की गई थी।