Advertisement
02 July 2022

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 17 हजार के पार नए मामले, एक्टिव केस एक लाख के पार

भारत में कोविड-19 के 17,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गयी है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 29 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,168 पर पहुंच गयी है। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,379 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 29 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे। महाराष्ट्र में चार, दिल्ली में तीन, पंजाब में दो और छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID19, Corona Virus, Corona Virus in India, Corona Virus Updates, India Fights Corona
OUTLOOK 02 July, 2022
Advertisement