Advertisement
07 July 2022

कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते दिन 19 हजार के करीब नए मामले दर्ज, 35 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 18,930 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,35,66,739 हो गई है। इनमें से 5,25,305 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,457 हो गई है। वहीं, एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में 16,159 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 14,650 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,29,21,977 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,38,005 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.53 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,93,051 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,956 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,63,649 लोगों को संक्रमित जा चुका है और 70,089 मरीजों की मौत हुई है। 34,90,834 मामलों और 38,027 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,75,000 मामलों और 40,080 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

Advertisement

देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में फिर दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते दिन यहां 3,142 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हुई। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,743 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में 3,661 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 1,127 नए मामले सामने आए।

वहीं, टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,98,33,18,772 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 11,44,489 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid19, Corona Virus, Corona Virus Updates, Corona Virus in India, India Fights Corona Virus
OUTLOOK 07 July, 2022
Advertisement