देश में कोरोना का कहर जारी, बीते दिन 20 हजार से अधिक नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 1.35 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं 70 लोगों की मौत हुई है। साथ ही, सक्रिय मामलों की संख्या 135, 364 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 21,595 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि 4 अगस्त यानी गुरुवार को देश में 19,893 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, लेकिन पिछने 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के आंकड़े को पार कर गया है।
वहीं देश में कोरोना मरीजों के 1,35,364 सक्रिय मामले हैं जबकि इसकी सकारात्मकता दर 5.14 फीसदी है। देश में अबतक कोरोना से 52,6,600 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं, इस बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 43,445,624 पहुंच गई है। ये सुखद है कि भारत में वैक्सीनेशन की संख्या 2,05,59,47,243 के आंकड़े को छू गया है।
बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इससे पहले 2 अगस्त को 13 हजार मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना के मामलों में कमी आ सकती है, लेकिन 3 अगस्त को संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल के साथ 17 हजार मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे और 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज किए गए थे।