लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 1.5 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातारा जारी है। आए दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण में आई तेजी से लोगों के बीच डर बना हुआ है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 21,411 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि ये आंकड़े शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 67 और मरीजों की जान चली गई है। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गई है। कोरोना के एक्टिव केस 1,50,100 तक पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 20 हजार 726 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.46 प्रतिशत हो गई। बता दें कि बीते शुक्रवार को देशभर में कुल 21,880 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई थी।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, मृतकों की संख्या समान रही।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।