क्या भारत में आ गई है कोरोना की तीसरी लहर? 24 घंटों में आए 27,553 नए मामले
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते दिन जबरदस्त उछाल देखा गया है। 24 घण्टों के भीतर कोविड 19 के 27,553 मामले सामने आए हैं। जबकि 284 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 9,249 लोग डिस्चार्ज हुए। अब सक्रिय मामलों की संख्या 1,22,801 पहुंच गई है। वहीं ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हुई।
अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,42,84,561 तक पहुंच गई है। इसके अलावा देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.27 फीसद हो गई है।
पिछले 24 घंटे में दैनिक पॉजिटिविटि दर बढ़कर 2.55 फीसद दर्ज की गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.35 फीसद तक पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना की जांच के लिए 68 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किए जा चुके हैं।
बता दें कि पिछले 5 दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 28 दिसंबर को कोरोना के 9,195 मामले सामने आए थे, जिसके बाद 29 दिसंबर को 13,154, 30 दिसंबर को 16,764, 31 दिसंबर को 22,775 और एक जनवरी को 27,553 मामले सामने आए।