कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3712 नए मामले, एक्टिव केस 19 हजार के पार
देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखा गया है। बीते एक दिन में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि मौत के आंकड़े में बीते दिन के मुकाबले एक केस की कमी दर्ज हुई है। इसके साथ ही देश में एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना के 3 हजार 712 नए केस दर्ज हुए हैं, जो बीते कल के मुकाबले 967 केस ज्यादा है। वहीं, इस दौरान 5 मरीजों की मौत हुई, जो कल के मुकाबले एक कम है। संतोषजनक है कि देश में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बेहद कम हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों में 35 फीसदी का उछाल हुआ है। वहीं, एक दिन में 2,584 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 19,509 पर पहुंच गई।
24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,123 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत शामिल है। देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,24,641 है। भारत में, कोविड महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 0.84 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 1 जून तक 85,13,38,595 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 4,41,989 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
वहीं, दिल्ली की बात करें तो राजधानी में 368 नए कोविड मामले और बुधवार को शून्य मृत्यु दर्ज की गई, जबकि सकारात्मकता दर घटकर 1.74 प्रतिशत रह गई, जो कि शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार है। इसके साथ, राष्ट्रीय राजधानी की कोविड-19 टैली 19,07,264 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,210 है। इसमें कहा गया है कि मंगलवार को शहर में कुल 21,147 कोविड परीक्षण किए गए। दिल्ली में 2.15 प्रतिशत की सकारात्मकता दर और मंगलवार को एक मौत के साथ 373 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए। राजधानी में सोमवार को 212 ताजा कोविड-19 मामले और बीमारी के कारण एक मौत दर्ज की गई, जबकि सकारात्मकता दर 2.42 प्रतिशत थी।