Advertisement
14 December 2021

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,784 नए मामले, 252 लोगों ने गंवाई जान

पीटीआइ

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 784 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 252 लोगों की मौत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 88 हजार 993 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 888 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7995 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 66 लाख 98 हजार 601 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Advertisement

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों ने सरकारों को अब चिंता में डाल दिया है। कल महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। देश में अबतक ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID19, India, Corona Virus, 5784 new cases, last 24 hours, Corona virus india update
OUTLOOK 14 December, 2021
Advertisement