29 November 2021
देश में पिछले 24 घंटे में आए 8,309 नए केस, 236 मरीजों ने तोड़ा दम, सक्रिय मामले 544 दिनों में सबसे कम
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 8,309 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, इस दौरान 9,905 लोगों ने इस घातक वायरस को मात दी है। वहीं 236 मरीजों ने इस संक्रमण की वजह से दम तोड़ा है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,03,859 (पिछले 544 दिनों में सबसे कम) पर है।
अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,40,08,183 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी रिकवरी रेट 98.34 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 1,03,859 है। यह पिछले 544 दिनों सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम 0.30 प्रतिशत है।
आज सुबह 8 बजे तक देशभर में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,22,41,68,929 है।
Advertisement