Advertisement
03 December 2021

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 9,216 नए केस आए सामने; सक्रिय मामलों का आंकड़ा 99,976 पहुंचा

देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,216 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.35 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद अब तक कुल 3,40,45,666 लोग इस घातक वायरस से ठीक हो चुके हैं।

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.80 प्रतिशत है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84 फीसदी है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है। अब तक कुल 125.75 करोड़ टीकाकरण हो चुका है।

इस बीच अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद भारत में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। इस नए वेरिएंट की भारत में भेज एंट्री हो चुकी है। अभी तक भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक भारतीय नागरिक है और दूसरा शख्‍स दक्षिण अफ्रीका का है। भारतीय नागरिक में 21 नवंबर को लक्षण (बुखार और शरीर में दर्द) सामने आए थे। अगले दिन टेस्‍ट पॉजिटिव आने पर उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे।

Advertisement

कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव को लेकर विदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है। यदि कोई मरीज मिल रहा है तो उसको फौरन आइसोलेट कर दिया जा रहा है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, corona virus, covid 19, corona in india
OUTLOOK 03 December, 2021
Advertisement