Advertisement
07 June 2020

कोरोना वायरस से सीआरपीएफ के एक और जवान ने दम तोड़ा, अर्द्धसैनिक बलों में 11वीं मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 वर्षीय जवान की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है और इसी के साथ देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर तीन हो गई है। और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्द्धसैनिक बल में 11वीं मौत है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के कांस्टेबल की शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। कांस्टेबल कैंसर से भी पीड़ित था। अधिकारियों ने बताया कि जवान का अप्रैल से उपचार चल रहा था और वह बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

अर्द्धसैनिक बल में 11वीं मौत

Advertisement

यह कोरोना वायरस के कारण सीआरपीएफ में तीसरी मौत और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्द्धसैनिक बल में 11वीं मौत है। कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चार, सीमा सुरक्षा बल में दो, सशस्त्र सीमा बल एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में एक-एक कर्मी की मौत हो चुकी है।

अब तक सीएपीएफ में 1,550 मामले

सीएपीएफ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,550 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,100 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CRPF jawan, succumbs, corona virus, 11th death, paramilitary forces
OUTLOOK 07 June, 2020
Advertisement