Advertisement
25 October 2021

क्रूज ड्रग केस: गवाह के वीडियो में एनसीबी कार्यालय में दिखा कुणाल जानी, उठे सवाल

क्रूज जहाज पर से ड्रग्स जब्त होने के मामले में 'स्वतंत्र गवाह' द्वारा रविवार को साझा किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर फरार गवाह केपी गोसावी यहां एनसीबी कार्यालय में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का एक ऑडियो रिकॉर्ड करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो में होटल व्यवसायी कुणाल जानी भी कुछ वक्त के लिए दिखाई देता है, जिसे पहले ड्रग्स के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था।

'स्वतंत्र गवाह' प्रभाकर सैल ने मीडियाकर्मियों के साथ यह वीडियो साझा किया।


वीडियो में एनसीबी कार्यालय में जानी के दिखाई देने से अटकले लगने लगी हैं कि इस महीने की शुरुआत में क्रूज जहाज पर एनसीबी द्वारा की गई छापेमारी से उसका कुछ संबंध था, जिसमें आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी हुई। जानी यहां बांद्रा में एक प्रमुख रेस्तरां का निदेशक है।

Advertisement

हालांकि, एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि जानी को एक अलग ड्रग्स मामले में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था और जब आर्यन खान को वहां लाया गया तो वह कार्यालय में उपस्थित था क्योंकि उसका (जानी का) बयान भी दर्ज किया जा रहा था।

बता दें कि जानी को एनसीबी ने 30 सितंबर को मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल की संगिनी का भाई अगिसिलास डेमेट्रियड्स भी एक आरोपी है। डेमेट्रियड्स पर ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है।

जानी को 10 अक्टूबर को जमानत मिल गई थी। एनसीबी सूत्रों के अनुसार जानी का नाम सबसे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में सामने आया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को जानी और रिया चक्रवर्ती का एक चैट ग्रुप मिला था, जहां ड्रग्स पर चर्चा की जा रही थी।

जानी के होटल में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पार्टनर हैं। कुंद्रा अश्लील फिल्म के एक मामले में आरोपी हैं, जो पिछले महीने बेल पर जेल से बाहर आए थे। सैल ने रविवार को यह दावा भी किया था कि आर्यन खान को छोड़ देने के लिए एनसीबी के एक अफसर और अन्य ने 25 करोड़ रूपये मांगे थे। अन्य में गोसावी भी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्रूज ड्रग्स केस, ड्रग्स केस, एनसीबी, आर्यन खान, कुणाल जानी, Cruise Drugs Case, Drugs Case, NCB, Aryan Khan, Kunal Jani
OUTLOOK 25 October, 2021
Advertisement