18 May 2017
जोमेटो पर साइबर अटैक, 1.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी
उल्लेखनीय है कि कंपनी के चोरी किए गए डाटा में ईमेल और पासवर्ड भी शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने सभी प्रभावित यूजर्स के पासवर्ड फिर से तय कर दिए हैं। जोमेटो ने यह भी कहा है कि क्रेडिट कार्ड की जानकारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जबकि हैकरीड का कहना है कि जोमेटो के डेटाबेस में यूजर्स के ईमेल पासवर्ड हैशेस शामिल हैं। जिन्हें डार्क वेब में पैकेज के तौर पर लगभग 1000 डॉलर (करीब 64064 रुपए) में बेच जा रहा है। वहीं जोमेटो ने कहा है कि वे अगले कुछ दिनों में कंपनी सुरक्षा में बढ़ोतरी करेगी और ग्राहकों के हितों की रक्षा करेगी।