Advertisement
18 May 2017

जोमेटो पर साइबर अटैक, 1.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी

FILE PHOTO

उल्लेखनीय है कि कंपनी  के चोरी किए गए डाटा में ईमेल और पासवर्ड भी शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने सभी प्रभावित यूजर्स के पासवर्ड फिर से तय कर दिए हैं। जोमेटो ने यह भी कहा है कि क्रेडिट कार्ड की जानकारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जबकि हैकरीड का कहना है कि जोमेटो के डेटाबेस में यूजर्स के ईमेल पासवर्ड हैशेस शामिल हैं। जिन्हें डार्क वेब में पैकेज के तौर पर लगभग 1000 डॉलर (करीब 64064 रुपए) में बेच जा रहा है। वहीं जोमेटो ने कहा है कि वे अगले कुछ दिनों में कंपनी  सुरक्षा में बढ़ोतरी करेगी और ग्राहकों के हितों की रक्षा करेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: zomato, cyber attack, data
OUTLOOK 18 May, 2017
Advertisement