लौटने लगा डांस बार का दौर, तीन को लाइसेंस जारी
मुंबई पुलिस ने राज्य सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक इन डांस बारों को लाइसेंस दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अंधेरी स्थित एयरो पंजाब और साईं प्रसाद बार तथा तारदेव स्थित इंडियाना बार को लाइसेंस जारी किया गया है। क़ुल छह डांस बारों ने नए दिशानिर्देशों के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था जिसमें से उक्त तीन को लाइसेंस दिया गया। राज्य में डांस बार के लिए लाइसेंस फीस पहले के दो हजार रुपये से बढ़ाकर अब दो लाख रुपये कर दिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को राज्य सरकार को दो दिनों के अंदर आठ डांस बार को लाइसेंस देने का निर्देश दिया था। इसी के बाद पुलिस ने लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेज की।
गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2005 को मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में डांस बारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। राज्य की तत्कालीन कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया था। हालांकि उस समय कांग्रेस के सांसदों सुनील दत्त और गोविंदा ने इस फैसले की कटु आलोचना की थी और कहा था कि प्रतिबंध से इस पेशे से जुड़ी 75 हजार से अधिक बार बालाओं की रोजी-रोटी छिन जाएगी। दत्त ने यह भी कहा कि एक वयस्क व्यक्ति पर राज्य को अपना निर्णय नहीं थोपना चाहिए। लोगों को अपने विवेक से तय करने दें कि वे इन बारों में जाना चाहते हैं या नहीं। हालांकि सरकार का तर्क था कि ये डांस बार राज्य के युवाओं को नैतिक रूप से भ्रष्ट बना रहे हैं। वैसे महाराष्ट्र में डांस बारों का इतिहास करीब तीन दशक पुराना है।